पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 40 लाख की 2646 लीटर विदेशी शराब बरामद, 1 गिरफ्तार

Edited By:  |
2646 litres of foreign liquor worth Rs 40 lakh recovered, 1 arrested 2646 litres of foreign liquor worth Rs 40 lakh recovered, 1 arrested

पूर्णिया -चुनाव को देखते हुए पूर्णिया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । इसी क्रम में ट्रक के तहखाना से 40 लाख की 2646 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । यह शराब सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर ले जा रही थी ।


पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि किशनगंज के कोचाधामन का रहने वाला मोहम्मद तोहिद को गिरफ्तार किया गया है जो इस ट्रक का चालक है । उन्होंने बताया कि ट्रक के तहखाना में छुपा कर शराब रखी गई थी । एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया पुलिस लगातार सभी शराब तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

पूर्णिया से पी मिश्रा की रिपोर्ट