BIG BREAKING : भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी मात्रा में इंडियन और नेपाली करेंसी बरामद, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप
मधुबनी: बड़ी खबर बिहार केमधुबनी से है जहां जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की‘G’ कम्पनीऔर स्थानीय थाना कमला के कार्यक्षेत्र में एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत बड़ी मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा जब्त की गई है. यह कार्रवाई48वीं वाहिनी के उप कमांडेंट (प्रचालन अधिकारी) विवेक ओझा की गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
बताया जा रहा है कि जयनगर निवासी राजकुमार पासवान, पिता बालेश्वर पासवान, जो जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप मनी एक्सचेंज का कार्य करते थे, उनके आवास पर अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा रखी गई थी.इसके बाद सशस्त्र सीमा बल, थाना जयनगर, सर्किल ऑफिसर एवं सर्किल इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा राजकुमार पासवान के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान उसके घर से 39,97,000/- (उनतीस लाख सत्तानबे हजार रुपये भारतीय मुद्रा,64,00,000/- चौंसठ लाख नेपाली रुपये जब्त किए गए.बरामद की गई राशि जयनगर थाना के हवाले कर दिया गया.
यह पूरी कार्रवाई ‘G’ कम्पनी, कमला के कार्यक्षेत्र में BP नं. 270/13 के समीप, भारत की सीमा के लगभग 2.5 किलोमीटर अंदर की गई. छापेमारी में कोई व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ है, किंतु मामले की जांच जारी है. टीम की इस कार्यवाही से जयनगर थाना क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भारतीय और नेपाली रुपए का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.