BIHAR NEWS : खस्सी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने रंगेहाथ एक चोर को दबोचा


मधेपुरा:-मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पकिलपार गांव के वार्ड संख्या एक में बीती रात एक खस्सी चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोचा गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दे कि स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पकिलपार गांव के वार्ड संख्या एक निवासी रबेन यादव के पुत्र ज्योतिष कुमार के घर से खस्सी छोरी कर रहे खस्सी चोर गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया गया जबकि अन्य सदस्य भागने में सफल रहा। बताया गया की रात के करीब1:00 के आसपास ज्योतिष कुमार के घर में खस्सी चोरी करने के लिए पहुंचा इसी दौरान गृह स्वामी को पता चल गया उसने बड़ी सावधानी से अपने घर के अन्य परिजनों और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और शोर शराबा शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके से खस्सी चोर भागने लगा जिसमें से एक चोर को दबोच लिया गया। इस दौरान खस्सी चोर गिरोह के द्वारा अन्य जगह से चोरी कर लाये दो खस्सी को भी छोड़ कर फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुरलीगंज पुलिस को दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची। पुलिस बल ने चोरी के दो खस्सी और चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूछताछ के दौरान खस्सी चोर की पहचान पकिलपार गांव के ही निवासी सुरेश यादव के पुत्र राजकुमार उर्फ पोलिया के रूप में की गई है। उन्होंने अपने एक सहयोगी का नाम रोहित कुमार बताया जो फरार होने में सफल रहा। इस मामले में थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गृह स्वामी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मधेपुरा सेराजीव रंजन कि रिपोर्ट