BIHAR NEWS : ओबरा विधानसभा के जनता के हित में करेंगे काम- डॉ. प्रकाश चंद्रा


औरंगाबाद-औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा में जनता के हित में काम करने का डॉ. प्रकाश चंद्रा ने संकल्प लिया है। डॉ. प्रकाश चंद्रा ने उन्होंने कहा कि उनका वेतन और उपलब्ध संसाधन आम जनता के विकास और जरूरतों के लिए समर्पित रहेंगे। डॉ. प्रकाश चंद्रा ने दाउदनगर महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव वे नहीं लड़ रहे, बल्कि ओबरा की जनता लड़ रही है।
विधानसभा के सदस्य के रूप में सरकार से जो भी वेतन या सुविधा संसाधन मिलेगा, उसका इस्तेमाल ओबरा ही नहीं, बल्कि औरंगाबाद की जनता के लिए करेंगे। विधायक फ्लैट जनता की सेवा के लिए होगा। उसमें एक घंटे भी वह नहीं रहेंगे। उन्होंने घोषणा की,बोले-विधायक को मिलने वाले वेतन की राशि से यहां की जनता के लिए भोजन का प्रबंध होगा। परीक्षा देने जाने वाले, इलाज कराने वाले, रेल, बस या हवाई जहाज पकड़ने वाले को जाने की सुविधा उनकी तरफ से उपलब्ध करायी जायेगी ।
औरंगाबादसे मंन्टू कुमार की रिपोर्ट