BIG NEWS : नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
नवादा: बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां पुलिस ने शनिवार को साइबर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत छापेमारी करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा है.
पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीवारावा के नेतृत्व में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाते हुए3आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है.इस टीम में वारिसलीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल एवं सशस्त्र बल शामिल थे. छापेमारी के क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम झौर से साइबर अपराध में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 297/25, दिनांक 04.06.25 के तहत धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111(4)/3/5 भा.दं.सं. तथा आईटी एक्ट की धारा 66बी/66डी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पता
शिबु तांती, पिता स्व. जोगेन्द्र तांती, साकिन झौर, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा.
भूषण तांती, पिता मधुरा तांती, साकिन झौर, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा.
दीपू तांती, पिता राजेश्वर तांती उर्फ गिरो तांती, साकिन झौर, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा.
छापेमारी दल के सदस्य
पु.नि. पंकज कुमार सैनी, थानाध्यक्ष वारिसलीगंज.
पु.अ.नि. अखिलेश्वर सिंह, वारिसलीगंज थाना.
सि0. अनुज कुमार (नं. 946), वारिसलीगंज थाना.
सि0. चंदन कुमार (नं. 662), वारिसलीगंज थाना.
एस0टी0एफ टीम।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद साइबर अपराध से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं. अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.
नवादासे दिनेश कुमार की रिपोर्ट--