BREAKING NEWS : ड्यूटी पर तैनात हवलदार की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम


मधेपुरा:- मधेपुरा के भर्राही थाना में डायल 112 पर कार्यरत एक हवलदार की शनिवार की शाम ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के साहिबगंज निवासी मो. मुर्शीद अंसारी (50) के रूप में हुई है।
बता दे कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे गश्ती वाहन से निकले ही थे कि गाड़ी में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। साथी पुलिस कर्मियों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया,लेकिन गाड़ी से उतरते ही वह लड़खड़ा गए और बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि हवलदार मुर्शीद अंसारी की भर्राही थाने में मात्र दो महीने पहले ही पदस्थापना हुई थी। शनिवार को वे डायल 112 वाहन के चालक सुनील कुमार और एक अन्य सिपाही के साथ गश्ती ड्यूटी पर निकले थे। वाहन रवाना होते ही मुर्शीद की तबीयत बिगड़ने लगी।
उन्होंने कहा कि मुझे अस्पताल ले चलिए। अस्पताल पहुंचने पर वह लड़खड़ा कर गिर गया। फिलहाल मृतक हवलदार का शवJNKTमेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा हुआ है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम एवं अन्य प्रक्रिया की जाएगी। साथी कर्मियों ने बताया कि मुर्शीद अंसारी कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव के थे।
मधेपुरा से राजीव रंजन की रिपोर्ट