JHARKHAND NEWS : सीएम हेमन्त सोरेन ने 160 चयनित चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची: राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने को लेकर गुरुवार को 160 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जेपीएससी द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापक,दंत चिकित्सक एवं एनएचएम द्वारा चयनित संविदा आधारित चिकित्सा पदाधिकारी को गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 160 डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आप अपने करियर में स्वास्थ्य का क्षेत्र चुना है. सेवा की उम्मीद और आशा से और अब सरकार को आपसे आशा ही नहीं उम्मीद है कि राज्य के गरीब जनता की सेवा करेंगे और आपके सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल हो. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आजीवन रिसर्च किया जा सकता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई चुनौतियां आ रही है. सर्दी- खांसी के अलावा कई बीमारियां सामने आ रही है.

सीएम ने कहा कि आप भगवान स्वरूप पद को ग्रहण करने जा रहे हैं. उम्मीद है की आप अपने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने विभाग से अनुरोध किया कि डॉक्टर्स के कार्यों को समय-समय पर आकलन करें और बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित भी करें.

वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नवनियुक्त चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य में आप झारखंड में अपनी भूमिका देने जा रहे हैं. विभाग आपको पूरी सुविधा और सुरक्षा देगी.राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है. लेकिन डॉक्टर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग में आज एक लंबी लकीर खींचने का काम किया है जबकि नियुक्ति पत्र पाकर डॉक्टर्स ने कहा कि सरकार ने जो उम्मीद किया है उन्हें पूरा करने की भरसक कोशिश होगा.