JHARKHAND NEWS : घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय रांची में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
रांची:झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यालय रांची में एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू,आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो,जेडीयू नेता खीरू महतो और लोजपा विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित रहे.
बैठक में घाटशिला उपचुनाव को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव आयोग ने सोमवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव है और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा,यह चुनाव हमारे लिए सिर्फ सीट जीतने का नहीं,बल्कि झारखंड को लुटेरों,भ्रष्टाचारियों और माफियाओं से बचाने का है. एनडीए इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.
वहीं, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनडीए दल इस चुनाव में संयुक्त रूप से भाग लेगा. उन्होंने कहा, “हम प्रदेश की परिस्थितियों का आकलन करेंगे और सरकार की खामियों को जनता के बीच रखेंगे. इस बार का चुनाव जनता के लिए बेहतर विकल्प लेकर आएगा. उम्मीदवार चयन को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र स्तर पर उम्मीदवार के नाम पर मंथन किया जाएगा, और निर्णय होते ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. बैठक का निष्कर्ष साफ रहा एनडीए घाटशिला उपचुनाव में एकजुट होकर मैदान में उतरेगी और झारखंड में सत्ता परिवर्तन का माहौल बनाएगी.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--