हेमन्त कैबिनेट की बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर : झारखंड ग्रामीण पेयजल आपूर्ति संचालन एवं संपोषण 2025 की स्वीकृति

Edited By:  |
Reported By:
hemant cabinet ki baithak mai 34 prastavon per muhar hemant cabinet ki baithak mai 34 prastavon per muhar

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई. बैठक में कुल 34 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

कैबिनेट की बैठक में नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुरस्कार राशि के साथ-साथ अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को भीशामिल कियागया. 20 लाख से 30 लाख तक की पुरस्कारराशि की स्वीकृति.

झारखंड ग्रामीण पेयजल आपूर्ति संचालन एवं संपोषण 2025कीस्वीकृति. इसके तहत हर घर जल को लागू कीजाएगी.नए 7 वन स्टॉप सेंटर के संचालन की स्वीकृति, रांचीमेंदो.

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी नए महा अभियान पीएम जनमन के तहत राज्य अंतर्गत ड्राइवर ग्रुप क्षेत्र में 275 आंगनबाड़ी की स्थापना भवन निर्माणकीस्वीकृति.

राज्य सरकार की कर्मियों को एक-एक 16 से प्रभावित महंगाई भत्ता के दरों में अभिवृद्धि के संबंध में दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई. महंगाई भत्ता अब 53से55 फीसदी कियागया. पेंशन कर्मियों को भी इसका लाभमिलेगा.

झारखंड राज्य अंतर्गत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्वाचन संचालित तो आश्रम विद्यालय को 10 प्लस टू तक उत्क्रमित करने की स्वीकृति.

स्वास्थ्य शिक्षा परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत झारखंड फार्मासिस्ट संवर्ग नियमावली 2025 के गठनकेसंबंधमें

राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक , माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रधानाध्यापक को एवं शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में संशोधनकीस्वीकृति

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत अनुसंधान हेतु अनुष्ठानकर्ता को मोबाइल सुविधा के उपलब्ध करानेकीस्वीकृति.

झारखंड राज्य पुलिस सेवा नियमावली 2012 के किए गए संशोधन को घटनोत्तरस्वीकृति.

झारखंड राज्य में अवस्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग फूलों मेडिकल कॉलेज दुमका तथा मेदनी नगर पलामू में सुपर स्पेशलिटी के शैक्षणिक संवर्ग के कुल 168 औसत पद केसृजनकीस्वीकृति.

रिम्स रांची अंतर्गत क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की स्थापना हेतु विभिन्न स्तर के कुल 103 पदों की सृजनकीस्वीकृति.

राज्य संचालित कंबल एवं वस्त्र वितरण में आंशिक संशोधनकीस्वीकृति.

झारखंड सैंड माइनिंग अधिनियम 2025 अधिसूचित करने केसंबंधमें स्वीकृति.

राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग नियमावली 2025 कोस्वीकृति.

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नाम के संशोधन की स्वीकृति. अब वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय के नामसेजानाजाएगा.