लातेहार में अपराधियों का आतंक : कन्शट्रक्सन साइट पर दिनदहाड़े किया अंधाधुंध फाइरिंग, बाल बाल बचे कर्मी
Edited By:
|
Updated :09 May, 2025, 06:28 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां चंदवा थाना क्षेत्र के बोरसीदाग में फोरलेन निर्माण कार्य में जुटा कन्स्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर अंधाधुंध फाइरिंग कर फरार हो गया. हालांकि इस घटना में सभी कर्मी सकुशल रहे.
मामले पर जानकारी देते हुए साइट कर्मी रहमान ने बताया कि हमारे सभी साथी कार्य में जुटे थे. इसी दौरान दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने बाइक में सवार होकर साइट पहुंच कर कर्मियों को निशाना साध फाइरिंग शुरु कर दिया. बताया कि फाइरिंग के बाद तुरंत फरार होने में सफल रहे. इधर सूचना के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर तफ्तीश आरंभ कर दी है. मौके से दो खोखा बरामद किया गया है. बता दें कि छह दिन पूर्व थाना क्षेत्र के तुरीसोत जंगल में माओवादियों ने जमकर तांडव मचाया था. इसके विरूद्ध पुलिस की हाथ फिलहाल खाली है.