गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 15 लाख के इनामी नक्सली PLFI सुप्रीमो मार्टिन केरकेटा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Edited By:
|
Updated :06 Aug, 2025, 05:07 PM(IST)
गुमला : बड़ी खबर गुमला से है जहां पुलिस ने 15 लाख के इनामी नक्सली PLFI सुप्रीमो मार्टिन केरकेटा को मंगलवार रात कामडारा थान क्षेत्र के पहरी बँटोली के जंगल में एनकाउंटर में मारा है.
मामले में गुमला SP हरीश बिन जमा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि कामडारा के पहरि जंगल के पास PLFI सुप्रीमो मार्टिन केरकेटा अपने दस्ते के साथ है. इस सूचना की पुष्टि कर बसिया, कामडारा और पालकोट थाना को मिलाकर sdpo नाजीर अख्तर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम कामडारा पहरि जंगल के लिए निकली. वहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें PLFI सुप्रीमो मार्टिन मारा गया एवं उसके साथी अमृत होरो उर्फ़ मेचो, ओझा पहान एवं दो और साथी अँधेरे का फायदा उठा कर वहां से भाग निकला.
गुमला से किशोर जायसवाल की रिपोर्ट-