गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : कुख्यात मनीष यादव गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में पुलिस को थी तलाश
NEWS DESK :गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट और डकैती कांड में वंछित और 'बाबू गैंग' के लीडर मनीष यादव को धर-दबोचा है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात
गौरतलब है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव के रहने वाले किशोरी यादव के पुत्र मनीष यादव पर 6 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस शातिर को जिले के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर रखा था।
बड़ी लूट की बना रहा था योजना
इस कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष यादव फुलवरिया थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की योजना बनाने के लिए पहुंचा है। सूचना मिलते ही फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार, श्रीपुर ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुलिस अधिकारी अनिल कुमार, प्रिंस कुमार और हेमंत कुमार की टीम का गठन कर छापेमारी की गई।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
जिले के एसपी ने बताया कि मनीष यादव को पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेर लिया और फिर कुख्यात मनीष यादव को लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।