JDU के महासचिव मनीष वर्मा ने किया सीतामढ़ी का दौरा : कहा-हमारी सरकार अगले 5 सालों में एक करोड़ रोजगार का वादा करेगी पूरा
सीतामढ़ी : JDUके राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचे. यहां वो सुरसंड विधानसभा क्षेत्र मेंNDA गठबंधन द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने मनीष वर्मा का भव्य स्वागत किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तमामNDAघटक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का साफ़ संदेश है कि मजबूती के साथ एनडीए के सभी दलों के लोग चुनाव लड़ें और विरोधी को पस्त कर दें. उन्होंने कहा,यह वह बिहार है,जहां कभी सड़कें नहीं थीं,जान की सुरक्षा नहीं थी. क्या हम उस युग की ओर लौटना चाहेंगे?नीतीश कुमार ने प्रदेश में इतने काम किए हैं कि बिहार का पुराना गौरव वापस लौट रहा है.
एक तरफ वही पुराने अंधेरे की सरकार वाला विकल्प है और दूसरी तरफ स्वर्णिम भविष्य—आपके बच्चों का भविष्य है. हमारी सरकार ने सड़क,बिजली,स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर मजबूत नींव बनाई है. अब आप एक बार फिर साथ दीजिए. हम बिहार को स्वर्णिम बिहार बनाने के लिए आपका सहयोग चाहते हैं.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,जो दल बिहार को कमजोर रखना चाहते हैं,बिहार को रसातल में पहुंचाना चाहते हैं,उनको नेस्तनाबूद करें. आज बिहटा,मुजफ्फरपुर,गया समेत पूरे बिहार में फैक्ट्रियाँ लग रही हैं. हमारी सरकार अगले 5 सालों में एक करोड़ रोजगार का वादा पूरा करेगी. नीतीश कुमार जी ने पिछले चुनाव में बीस लाख का वादा किया था,किंतु पूरे बिहार में दस लाख से अधिक नौकरी समेत चालीस लाख रोजगार दिया.
उन्होंने जन सुराज पर हमला बोलते हुए कहा,आजकल एक पीला झंडा वाले वोटकटवा नेताजी भी घूम रहे हैं. आजकल वो एक कार्ड बांट रहे हैं. इनको पता है,इनकी एक सीट नहीं आनी है तो इसलिए ये कार्ड बांट रहे हैं. ऐसे लोगों से दूर रहिए.
इस कार्यक्रम में मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक संजीव चौरसिया, विधान परिषद सदस्य रेखा गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, रालोमो नेत्री स्मृति कुमुद, लोजपा नेता श्यामसुंदर पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता और जेडीयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा भी शामिल हुए.