धनबाद में CBI की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : BCCL के क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर राम आश्रय को 20 हजार घूस लेते दबोचा
धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)की टीम ने बीसीसीएल के क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर राम आश्रय को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता जो कि बीसीसीएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं,ने रिटायरमेंट लाभ की बकाया राशि निर्गत कराने के एवज में दोनों कर्मचारियों पर घूस मांगने का आरोप लगाया था. इसके बाद शिकायतकर्ता नेCBIधनबाद शाखा में शिकायत दर्ज कराई.CBIने शिकायत की पुष्टि करने के बाद जाल बिछाया और लोदना कोलियरी कार्यालय परिसर से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर राम आश्रय शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे.तभीCBIकी टीम ने मौके पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
CBI धनबाद शाखा के प्रमुख प्रह्लाद किशोर झा ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई प्रगति पर है. वहीं इस कार्रवाई से बीसीसीएल कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--