BIHAR POLITICS : खगड़िया में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने विपक्ष पर बरसे, बोले-याचना नहीं, अब होगा रण

Edited By:  |
Reported By:
bihar politics bihar politics

खगड़िया : बिहार के खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर मैदान में बुधवार को NDA का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर समेत NDA के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए.

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने पीएम मोदी को गाली दिए जाने पर अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को गाली दिए जाने का बदला महाभारत की तरह आने वाले चुनाव में विपक्ष से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब याचना नहीं, रन होगा, जीवन या मरण होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल और तेजस्वी की गिरफ्तारी या माफी की मांग को लेकर कल बिहार बंद रहेगा.