Bihar : धमदाहा में पहली बार सरकारी खर्च पर भव्य सोहराय पर्व का होगा आयोजन, मंत्री लेसी सिंह का बयान, कहा : 13 जनवरी से होगी शुरुआत
PURNIA :धमदाहा में आगामी 13 जनवरी को आदिवासी समाज का पवित्र सोहराय पर्व का भव्य तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा। आदिवासी समाज का पवित्र “सोहराय पर्व” को धमदाहा में सरकारी स्तर मनाने की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस तरह आदिवासी समाज के पवित्र सोहराय पर्व को सरकारी खर्च पर मनाने हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राशि आवंटित कर दी गयी है।
उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि मेरा कई वर्षों से प्रयास था कि आदिवासी समाज का प्रकृति व परंपरा से जुड़ा सोहराय पर्व को व्यापक पैमाने पर सरकारी स्तर पर धमदाहा में आयोजन हो। इसके लिए कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध कर चुकी थी।
परिणामस्वरूप राज्य सरकार द्वारा सोहराय पर्व के आयोजन हेतु राशि आवंटित कर दी गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करती हूं। साथ ही बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल को विशेष रूप से सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं।
लेसी सिंह ने कहा कि आगामी 13 जनवरी से धमदाहा नगर पंचायत अधीन हरिणकोल आदिवासी टोला मैदान में तीन दिवसीय सोहराय पर्व का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समाज के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, हर प्रखंड से आदिवासी परम्परा नृत्य हेतु प्रतिदिन कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी। साथ-साथ आदिवासी समाज के परम्परा अनुरूप प्रसिद्ध सोहराय पर्व को भव्यता के साथ मनाया जायेगा।
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज का हमारे हृदय में स्थान है और उनकी परम्परा को जीवंत रखते हुए आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास ही मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्य है। उन्होंने आदिवासी समाज को सभी प्रबुद्धजनों, प्रतिनिधियों से सोहराय पर्व के भव्य आयोजन का सफ़लता हेतु भरपूर सहयोग की अपील की है।