BIG NEWS : देवघर पुलिस ने 2 भाई समेत 5 साइबर अपराधियों को दबोचा
देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को मोहनपुर के चौपा जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये पांचों शातिरों के पास से 5 मोबाइल और 4 सिम बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवघर साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर के चौपा जंगल से 5 साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये 5 शातिरों में से दो अपने सगे भाई है. ये दोनों सोनारायठाढ़ी के रहने वाले जमशेद अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बाबर अंसारी और 19 वर्षीय पुत्र लालबाबू अंसारी है. इसके अलावा पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला शैलेंद्र कुमार मंडल और नज़रुल अंसारी को गिरफ्तार किया है. वहीं पांचवा शातिर अपराधी पत्थड्डा ओपी का रहने वाला पप्पू कुमार दास है. ये सभी शातिर फ़र्ज़ी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर देश भर के लोगों को कॉल करते थे और उनके मोबाइल नंबर पर लिंक या मैसेज भेजकर भोले भाले लोगों को कई तरह का प्रलोभन देते हुए उनसे उनके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर लेते थे. फिर बड़ी चालाकी से लोगों के बैंक खाते में जमा पूंजी उड़ा लेते थे. गिरफ्तार पांचों शातिरों के पास से 5 मोबाइल और 4 सिम पुलिस ने बरामद की है. सभी मोबाइल नंबर का ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज है. पुलिस ने पांचों साइबर अपराधियों से इनके अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.