BREAKING NEWS : केंद्रीय मंत्री संजय सेठ रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे मलेशिया, सिंगापुर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :19 May, 2025, 05:16 PM(IST)
NEWS DESK : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सोमवार को रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक यात्रा पर मलेशिया पहुंचे. लंगकावी हवाई अड्डे पर भारत के उच्चायुक्त बी. एन. रेड्डी ने उच्चायोग और रक्षा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और मलेशिया के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाना है.
इससे पूर्व, संजय सेठ ने सिंगापुर स्थित Kranji War Memorial का दौरा किया, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की स्मृति में निर्मित किया गया है. इस पावन स्मृति स्थल पर उन्होंने सभी अमर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.
विशाल की रिपोर्ट---