Raid : रामगढ़ स्थित बरका सयाल क्षेत्र में CBI की टीम ने की छापेमारी

Edited By:  |
raid raid

रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां जिले के बरका सयाल क्षेत्र में सीबीआई ने अपनी दस्तक दी है. सीबीआई की टीम ने तीन परियोजनाओं में जांच पड़ताल की है. इसमें उरीमारी परियोजना पीओ कार्यालय और बिरसा पीओ कार्यालय में जांच जारी है.वहीं सयाल पीओ कार्यालय से सीबीआई की टीम वापस लौट गई है.

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लोकल सेल रोड सेल से जुड़े मामले और सीएम पीएफ पेंशन विभाग में बढ़ती भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ की गई है.