BIG NEWS : गढ़वा में वज्रपात से 3 लोगों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां मेराल थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों में विधायक प्रतिनिधि का बेटा भी शामिल है. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है.

बताया जा रहा है कि मेराल थाना क्षेत्र में सोमवार को अचानक आई तेज आंधी, तूफान के साथ हल्की बारिश के बीच हुई वज्रपात से मैट्रिक का एक छात्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. दो अलग अलग गांव में हुई वज्रपात से थाना मुख्यालय के पूर्वारा टोला निवासी विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन का एकलौता पुत्र तरुण कुमार देव 18 वर्ष, लखेया गांव के शंभू बैठा 65 वर्ष तथा रेजो गांव के धर्मेंद्र राम 35 की मौत हो गई. तीनों को घायल अवस्था में मेराल सीएचसी में लाया गया जहां डॉ. दीपक कुमार सिन्हा ने तीनों को बचाने का अथक प्रयास किया परंतु किसी की जान नहीं बची.

जानकारी के अनुसार तरुण कुमार देव गढ़वा के आरके पब्लिक स्कूल से मैट्रिक के परीक्षा में फास्ट डिविजन से पास हुआ था. वह सोमवार को अपनी मां के साथ खेत में भूसा लेने गया था. तभी तेज तूफान और बारिश से बचने के लिए वह महुआ पेड़ के नीचे चला गया. इसी दौरान वज्रपात हो गई जिससे वह घायल हो गया. आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी तरह लखेया गांव में शंभू बैठा, धर्मेंद्र राम एवं रमुना के टंडवा गांव निवासी दिलीप कुमार 22 वर्ष जो अपने फूआ के घर आया था, तीनों शंभू के घर पर एस्बेस्टस सीट चढ़ा रहे थे. तभी तेज तूफान में नीचे उतर कर खड़े हुए इसी बीच बगल के पेड़ पर वज्रपात हो गई जिससे तीनों घायल हो गए. अस्पताल पहुंचने पर शंभू बैठा और धर्मेंद्र राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल दिलीप कुमार का इलाज किया जा रहा है. वह खतरे से बाहर है.