राज्यपाल और CM 20 मई को आयेंगे धनबाद : BBMKU में बिनोद बिहारी महतो प्रतिमा का करेंगे अनावरण
धनबाद : बीबीएमकेयू धनबाद परिसर में स्थापित विनोद बिहारी महतो प्रतिमा का अनावरण मंगलवार यानि 20 मई 2025 को किया जाएगा. प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शिरकत करेंगे.
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. वहीं जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रही है.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावे कार्यक्रम में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद,धनबाद सांसद ढुलू महतो,गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,धनबाद विधायक राज सिन्हा,निरसा विधायक अरुप चटर्जी,टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो,झरिया विधायक रागिनी सिंह,बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो,बेरमो विधायक जयमंगल सिंह,बोकारो विधायक श्वेता सिंह,चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक,गांडेय विधायक कल्पना सोरेन,डुमरी विधायक जयराम महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रेसवार्ता कर कुलपति प्रो0रामकुमार सिंह ने जानकारी दिया.
बीबीकेएमयू के कुलपति ने कहा कि विनोद बिहारी महतो प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी ने इस प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने के लिए तीन हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है. डीसी, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी समारोह स्थल का निरीक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.11वर्षों के लंबे अंतराल के बाद झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री एक बार फिर धनबाद की धरती पर एक ही मंच पर नजर आने वाले हैं.
बीबीएमकेयू के छात्रों में इस समारोह को लेकर काफी उत्सुकता है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--