सारण पुलिस की सार्थक कार्रवाई : रसूलपुर तिहरे हत्याकांड के 48वें दिन नये BNS कानून के तहत हुई पहली सजा

Edited By:  |
First punishment under new BNS law on 48th day of Rasoolpur triple murder case First punishment under new BNS law on 48th day of Rasoolpur triple murder case

SARAN :सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में गत 17 जुलाई 2024 को ग्रामीण तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान की छत पर 3 लोगों की किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बंध में रसूलपुर थाना कांड सं.-133/24, दिनाकं-17.07.2024 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बीएनएस दर्ज कर पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा.- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

सारण पुलिस की सार्थक कार्रवाई

साथ ही इस घटना से सम्बंधित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान त्वरित गति से पूर्ण करते हुए 14 दिन में अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया गया था। न्यायालय, सारण द्वारा 13 अगस्त 2024 को इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए 22वें दिन आज दोनों आरोप-पत्रित अभियुक्तों सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम, अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों को धारा-103(1)/ 109(1)/329(4) बीएनएस के तहत दोषी करार दिया गया है। न्यायालय द्वारा 5 सितम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे इस कांड में दोष सिद्ध अभियुक्तों को सजा सुनाई जाएगी।

सारण पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक, बिहार के 06 मूलमंत्र समय, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा एवं स्पीडी ट्रॉयल का अनुपालन करते हुए त्वरित अनुसंधान एवं अन्य कार्रवाईयों को पूर्ण किया गया ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।

 डॉ. कुमार आशीष, भापुसे, पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में इस मामले में SIT में शामिल सदस्यगण -

1. डॉ. राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), सारण

2. राजकुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, सारण

3. रंजित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसपी ऑफिस, सारण.

4. पुनि राकेश कुमार सिंह, प्रभारी अभियोजन कोषांग, पुलिस कार्या., सारण

5. पुनि वीरेन्द्र सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा

6. रत्ना राभा, फॉरेंसिक विशेषज्ञ, सारण

7. पुअनि प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष, रसूलपुर थाना

8. पुअनि रविन्द्र कुमार, अनुसंधानकर्ता, रसूलपुर थाना

सारण पुलिस अंचलाधिकारी एकमा, दीपक कुमार सिंह, अपर लोक अभियोजक, सुरेन्द्रनाथ सिंह, लोक अभियोजक, सारण, FSL निदेशक पटना, अमन समीर जिलाधिकारी सारण और पुनीत कुमार गर्ग जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण का हार्दिक आभार व्यक्त करती है, जिनके द्वारा इस मामले में त्वरित न्याय दिलाने में सारण पुलिस को ससमय अपेक्षित सहयोग दिया गया.