परिजनों में मातम : समस्तीपुर में सांपों को रेस्क्यू करने वाले व्यक्ति का सांप काटने से मौत
समस्तीपुर : विषैले सांप को रेस्क्यू करने वाले जिले के चर्चित व्यक्ति जय कुमार सहनी अब इस दुनिया में नहीं रहे. सांप को पकड़ने गए थे, इसी दौरान सांप के काटने से उनकी मौत हो गई.
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत बसही भिंडी के रहने वाले जय कुमार सहनी सांप का रेस्क्यू करने के नाम से काफी मशहूर थे. वे जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर सांपों का रेस्क्यू किया करते थे और फिर उन्हें सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया करते थे. उन्होंने अब तक लगभग 2000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके थे. सोशल मीडिया पर ये काफी चर्चित चेहरा थे और वीडियो बनाकर डाला करते थे. गुरुवार दोपहर उन्हें परोस के गांव से फोन आया तो यहां पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर रहे थे. इसी दौरान सांप ने उनके हाथों की अंगूठे में काट लिया. कुछ ही घंटे के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनकी मौत की खबर लगते ही पूरे जिले में गम का माहौल हो गया है. लोग तरह तरह की बातें करने लगे. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.