रांची में ज्वेलरी शॉप में लूट : अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों का आभूषण लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
ranchi mai jwelri shop mai loot ranchi mai jwelri shop mai loot

रांची :बड़ी खबर रांची से है जहां ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने लाखों का आभूषण लेकर भाग गया. इस दौरान दुकानदार से मारपीट किया और गोली भी चलाई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में जय हिन्द ज्वेलर्स के मालिक सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे हुए थे. इसी दौरान चार की संख्या में अपराधी अचानक दुकान के अंदर आ गए और हथियार के बल पर लूटपाट करना शुरू कर दिया. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तब अपराधियों ने दुकानदार को हथियार की बट से मार कर जख्मी कर दिया. वहीं इस दौरान अपराधियों के द्वारा दुकान में फायरिंग भी की गई. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लाखों का सोना लूटा है.

पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. कांड में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तारी के लिए सभी रास्तों पर नाकेबंदी की गई है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट—