BIG NEWS : लातेहार में बारिश के दौरान वज्रपात से 1 मजदूर की मौत, 4 झुलसे, CHC में इलाज जारी

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले में गुरुवार को अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान वज्रपात से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं 4 मजदूर झुलस गये.

बताया जा रहा है कि बारियातू थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा परिसर में बारिश के दौरान वज्रपात से वहां काम कर रहे 5 मजदूर इसकी चपेट में आ गये. घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 अन्य झुलस कर घायल हो गये. इधर घटना से परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक उपचार जारी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है.

बता दें कि मजदूर दिवस के बावजूद जिले में मजदूरी कार्य धड़ल्ले से जारी रहने पर कई प्रकार के सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.