International Labour Day 2025 : CCL रांची में मजदूरों को किया गया सम्मानित
रांची: सीसीएल में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीसीएल के सीएमडी, डायरेक्टर समेत सीसीएल के विभिन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
सीसीएल में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार ने श्रमिक यूनियन के सदस्यों को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों को मोमेंटो, शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. सीसीएल के सीएमडी ने कहा CCL लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए अपनी टारगेट को अचीव कर रहा है. पूरे देश को अंधेरे से उजाले देने का काम कर रहा है. क्योंकि आज मजदूर दिवस है और मजदूरों की भूमिका हमारे क्षेत्र में काफी अहम माना जाता है. कार्यक्रम के दौरान कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने ऑनलाइन माध्यम से श्रमिक दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी.