Jharkhand News : गढ़वा में बेखौफ पत्थर माफिया, वनकर्मियों के कब्जे से जब्त ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गये

Edited By:  |
Fearless stone mafia in Garhwa, rescued the tractor seized from forest workers and took it away. Fearless stone mafia in Garhwa, rescued the tractor seized from forest workers and took it away.

गढ़वामें पत्थर माफिया बेखौफ हो गये हैं. तभी तो वकर्मियों के कब्जे से जब्त ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गये. घटना भवनाथपुर वनक्षेत्र के कैलान गांव की है. बीती रात वनकर्मियों ने अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा था. हालांकि पत्थर माफिया पुलिस की मौजूदगी में वनकर्मियों के कब्जे से जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये. और वो भी जबरन.

वनक्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पत्थर माफिया जबरन टैक्टर छुड़ा ले गया है. उन पर विभागीय कार्रवाई के साथ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की जायेगी. देर शाम करीब सात बजे वनकर्मियों को अवैध पत्थर ढुलाई की सूचना मिली थी. कैलान वन क्षेत्र के झुरही टोला स्थित वन क्षेत्र से टैक्टर से अवैध पत्थर की ढुलाई की जानकारी मिली. सुचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम झुरही पहुंची. मौके से पत्थर ले कर आ रहे टैक्टर को पकड़ लिया. जिसके बाद पुछताछ पर चालक सोमारू अगरिया ने बताया कि टैक्टर कैलान के ही फुलेनदर यादव का है.

वनकर्मियों ने बताया कि टैक्टर पकड़ने के बाद चालक ने मौका देखकर पत्थर अनलोड कर दिया. जिसके बाद सुचना मिलते ही गांव के लोगों को जमा कर टैक्टर ले जाने से रोक दिया और उसमें हमलोग के सामने ही भुसा भर दिया. ग्रामीण के भारी विरोध के बाद गाड़ी वन क्षेत्र में लाने का प्रयास विफल रहा. वंही ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की मौजूदगी मे जप्त ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा कर भाग गए. जिसके विभाग के आवेदन पर 15 ग्रामीणों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

गढ़वा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट..