धनबाद में टेंडर डालने को लेकर जमकर बवाल : नगर निगम कार्यालय में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai tendar dalne ko lekar jamkar bawal dhanbad mai tendar dalne ko lekar jamkar bawal

धनबाद : टेंडर डालने को लेकर नगर निगम कार्यालय में दो गुटों में जमकर झड़प हो गया. मौके पर पुलिस को हल्की लाठीचार्ज भी करनी पड़ी.


बताया जा रहा है कि नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को टेंडर डालने को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ है. एक गुट का आरोप है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका गया है. जिसके बाद जबरदस्ती टेंडर डालने को लेकर हंगामा बढ़ गया. वहीं नगर निगम में हुए जमकर बवाल को लेकर पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भी टेंडर डालने वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जबरन निगम कार्यालय में टेंडर डालने वाले घुस गए. निगम कार्यालय के गेट पर पुलिस और टेंडर डालने वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद भी टेंडर डालने वाले जबरन निगम कार्यालय के अंदर घुस आए.


टेंडर डालने आए सवेदकों का कहना है कि टैंडर डालने से उन्हें रोका जा रहा है. निगम कार्यालय में 13 करोड रुपये का टेंडर होना था. 13 करोड रुपए की लागत से करीब 56 योजनाओं को धरातल पर उतारी जानी है. इसके लिए आज टेंडर प्रक्रिया कार्यालय में की गई थी. इस दौरान निगम कार्यालय में जमकर बवाल हुआ. मारपीट की स्थिति भी देखने को मिली. दो गुट आपस में ही भीड़ गये. वहीं टेंडर डालने पहुंचे एक गुट के लोगों का कहना है कि उन्हें टेंडर डालने से रोका जा रहा था. यही नहीं उनकी टेंडर पेपर को भी लोगों द्वारा फाड़ दिया गया. लोगों ने कहा कि उन्हें टेंडर डालने से रोकने की तमाम कोशिश की गई. संवेदकों ने सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े घराने के समर्थकों के ऊपर टेंडर डाले जाने से रोकने का आरोप लगाया है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्रवण राम ने कहा कि टेंडर डालने के लिए पहुंचे थे. लेकिन टेंडर पेपर को फाड़ दिया गया है.