धनबाद में जमींदोज तीसरी महिला का निकाला गया शव : परिजन नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर बैठे घरने पर
धनबाद : खबर है धनबाद की जहां बीसीसीएल के गोंन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के छोटकी बौआ धोबी कुल्ही में जमीन धंसने की घटना के दूसरे दिन आज रेस्क्यू टीम को सफलता मिली है. रेस्क्यू टीम ने दूसरी महिला पोरला देवी का शव बाहर निकाला है. जबकि एक महिला के शव का पहचान नहीं किया गया है. मृतका के परिजन नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.
आपको बता दें कि सोमवार को शौच करने जा रही तीन महिला जमीन धंसने से गौफ में समा गई थी. वहीं बी सी सी एल का रेस्क्यू टीम लगातार महिलाओं को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है. पहले दिन एक महिला का शव निकलने में रेस्क्यू टीम को सफलता मिली थी. रविवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू का कार्य बंद कर दिया गया था. वहीं सोमवार को दूसरी महिला का शव बाहर निकाला गया. अभी भी एक महिला का शव अंदर फंसा हुआ है.
वहीं रांची के NDRF की 25 सदस्य टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जमी हुई है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है. वहीं रेस्क्यू टीम के अनुसार तीसरी महिला का शव गहराई में पत्थरों के बीच दवा हुआ है. जिसे निकालने में कई घंटे लग सकते हैं. सुबह से घटना स्थल पर कई पार्टियों के नेताओं का आना जाना लगा हुआ था. करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर युद्ध स्तर से रेस्कयू का कार्य चल रही है. तीन- तीन पोकलेन मशीन कार्य में लगाया गया है. जिससे तीसरी महिला की खोज की जा सके. मलवा हटाने के बाद एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य शुरू करेगी.
दो दिनों के लंबे रेस्क्यू के बाद सोमवार रात के करीब सावा नौ बजे 60 फीट गहराई से पत्थरों में दबे तीसरी महिला का शव एनडीआरएफ और बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम के सहयोग से निकल गया. शव निकलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. और मृतक के आश्रितों को नियोजन मुआवजे और धोबी कुल्ही के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. और मीडिया बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से घटनास्थल पर पहुंचकर वार्ता करने की बात कही. फिलहाल शव के साथ ग्रामीण घटनास्थल पर धरना दे रहे हैं .