धनबाद ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : हल्का राजस्व कर्मचारी को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad acb ki team ne ki badi karrawai dhanbad acb ki team ne ki badi karrawai

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां एसीबी की टीम ने तोपचांची अंचल कार्यालय में हल्का राजस्व कर्मचारी को 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. धनबाद भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा जमीन संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी. रिपोर्ट सौंपने के एवज में हल्का राजस्व कर्मचारी ने दस हजार रुपए की मांग की थी.


गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब धनबाद की एसीबी की टीम ने हल्का राजस्व कर्मचारी सुशील सिन्हा को 5 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. हालात यह रहा कि गिरफ्तारी के बाद तोपचांची अंचल कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारी अपने दफ्तर छोड़ बाहर भाग गए. मामला नेशनल हाईवे पर जमीन अधिग्रहीत से संबंधित रिपोर्ट धनबाद भू-अर्जन कार्यालय को सौंपने को लेकर था.


मामले में एसीबी डीएसपी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तोपचांची प्रखंड के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो के शिकायत पर राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को 5000 रुपया घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे पर शरद कुमार महतो नामक व्यक्ति का जमीन अधिग्रहित किया जा रहा था. इसको लेकर धनबाद भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा जमीन संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी. रिपोर्ट सौंपने के एवज में दस हजार रुपए की मांग की गई थी. एसीबी की टीम ने शरद कुमार महतो के शिकायत पर राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया है. एसीबी की टीम ने गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को धनबाद लेकर चली गई है.