देवघर में संकल्प यात्रा में बाबूलाल मरांडी ने कहा : राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai sankalpa yatra mai babulal marandi ne kaha deoghar mai sankalpa yatra mai babulal marandi ne kaha

देवघर : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज संकल्प यात्रा के दौरान देवघर पहुंचे. जसीडीह हाईस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है.


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता जिस भरोसा से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है उनका भरोसा को समाप्त कर दिया है. संकल्प यात्रा में मिल रही अपार समर्थन से गदगद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी चुनाव में इस सरकार का बोरिया बिस्तर बंधने वाला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं रह गयी है. खुद झारखंड के मुखिया घोटाला कर रहे हैं. राज्य में भ्रष्टाचार हावी है, सभी ओर कमीशन का खेल चल रहा है. ऐसे में सीबीआई,इनकम टैक्स और ईडी कार्रवाई नहीं करेगी तो कौन करेगा.


चुनावी दौरे पर निकले बाबूलाल को जब मंच पर मौजूद स्थानीय सांसद और विधायक की गैरमौजूदगी पर सवाल उठ रहे थे तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि सांसद को न्यायालय के काम से दिल्ली और पार्टी के काम से विधायक को छत्तीसगढ़ जाना आवश्यक था. बाबूलाल की सभा के दौरान जमकर बारिश होती रही फिर भी भीड़ का साथ नहीं छुटा. सभा में सारठ विधायक रणधीर सिंह,पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.