देवघर में सफाई की जिम्मेवारी सफाई मित्र के हाथों : अब नगर निगम इनका और इनके परिवार को रखेगा स्वस्थ और सुरक्षित
देवघर : देवघर शहरी क्षेत्र का जिस प्रकार से विकास हो रहा है ऐसे में यहां जनसंख्या भी बढ़ रही है. जनसंख्या बढ़ने के साथ गंदगी भी बढ़ रही है. वैसे शहर की गंदगी को उठाने की जिम्मेवारी सफाई मित्र के हाथों में होती है. शहर भर की गंदगी उठाने वालों को अपनी स्वास्थ्य की चिंता हमेशा रहती है. ऐसे में अगर गंभीर बीमारी हो जाय तो इनका और इनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. इसी चिंता के बीच सफाई मित्र अपना कार्य करते हैं. लेकिन अब इन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. नगर निगम द्वारा सभी सफाई मित्र और उनके परिवार को चिकित्सा लाभ की जिम्मेदारी नगर निगम ने उठाया है. इसी के तहत आज पानी टंकी के समीप सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया गया.
700से अधिक सफाई मित्र और इनके परिवार को स्वस्थ्य औऱ सुरक्षित रखा जाएगा
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का उद्घाटन नगर निगम के आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने किया. नगर आयुक्त ने बताया कि 700 से अधिक सफाई मित्र है जिनके द्वारा रात दिन मेहनत कर शहर को स्वच्छ रखा जाता है. इन सभी सफाई मित्र और इनके परिवार के लोगों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हमारी है. इन लोगों को हर संभव स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अंतराल अंतराल पर सभी का स्वास्थ्य जांच कराया जाएगा, जरूरत के मुताबिक दवाई और चिकित्सीय परामर्श मुहैया की जाएगी. नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई मित्र स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे तो शहरवासी भी स्वच्छता के बीच स्वस्थ रहेंगे.