देवघर में भीषण डकैती : नकाबपोश डकैतों ने परिवार के मुखिया के साथ की जमकर मारपीट, लाखों का सामान लूटा
देवघर : खबर है देवघर की जहां चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा गांव में बीती देर रात एक घर में भीषण डकैती हुई. हथियार के बल पर आधा दर्जन नकाबपोश डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट किया.
बताया जा रहा है कि चितरा थाना क्षेत्र के कुकरहा गांव निवासी रमेश सिंह के आवास में बुधवार की रात हथियार बन्द आधा दर्जन नकाबपोश डकैतों ने घर के मालिक को बंधक बना कर लाखों की नगदी और जेवरात लेकर सभी डकैत फरार हो गए. वहीं विरोध करने वाले परिवार के मुखिया के साथ जमकर मारपीट भी किया.
गृहस्वामी के पुत्र के अनुसार करीब पौने चार लाख रुपए नगद एवं सोना के पांच अंगूठी, मां के गला से एक चेन, हाथ का बाला, कान की बाली , दो किलो चांदी समेत अन्य समानों को डकैतों ने लूट कर ले गया. सभी डकैत पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश किया. इसके बाद गृहस्वामी, पति औऱ पत्नी को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट किया.