JHARKHAND NEWS : रांची के चान्हो के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने शव लाने हेतु सरकार से लगाई गुहार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : राजधानी रांची से सटे चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव के 42 वर्षीय शाहिद अंजुम की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों ने शाहिद का शव जल्द से जल्द स्वदेश लाने हेतु केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

शाहिद अंजुम पिछले 10 वर्षों से सऊदी अरब के जुबैल शहर में रह रहे थे और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए काम कर रहे थे. शाहिद अंजुम के छोटे भाई राशिद इकबाल ने बताया कि उन्हें 29 जुलाई की रात को भाई की मौत की सूचना मिली.

परिजनों की गुहार-

परिजनों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि शाहिद अंजुम का शव जल्द से जल्द स्वदेश लाया जाए ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके. परिजनों ने प्रशासन,सांसद और विधायक से भी मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने विदेश मंत्री,प्रधानमंत्री और भारतीय दूतावास से भी अपील की है कि इंसानियत के नाते जल्द से जल्द मदद की जाए.

मृतक के परिवार की स्थिति-

शाहिद अंजुम की मौत से घर में मातम का माहौल है. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. शाहिद अंजुम के तीन बच्चे हैं जो अब अपने पिता के बिना जीवन व्यतीत करने को मजबूर होंगे. परिजनों का कहना है कि शाहिद अंजुम अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सऊदी अरब गया था और अब उसकी मौत के बाद परिवार को सरकार की मदद की जरूरत है.