JHARKHAND NEWS : रांची के केसीबी कॉलेज बेड़ो के नये प्राचार्य डॉ. डेलोमयी हासदा ने संभाला अपना पदभार

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : करमचंद भगत महाविद्यालय बेड़ो के नये प्राचार्य डॉ0 डेलोमयी हासदा ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व प्रचार्य डॉ0 बिनोद सिंह ने उन्हें पदभार देकर कुर्सी में बैठाया. इस मौके पर उन्हें गुलदस्ता, अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया.

प्राचार्य डॉ0डेलोमयी हासदा ने कहा कि मेरे कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे पढ़ने आते हैं. मैं अपने सहयोगियों के साथ शैक्षणिक माहौल दूंगी. साथ ही मेरे पति डॉ. दिवाकर मिंज सेवानिवृत प्रॉक्टर रांची विश्व विद्यालय रांची की शिक्षा के प्रति सोच पूरा करने की प्रयास करूंगी.

मौके पर शिक्षाविद् डॉ. दिवाकर मिंज, पूर्व प्राचार्य डॉ. मथुरा राम उस्ताद, डॉ. विंध्याचल राम, डॉ. प्रदीप अधिकारी, प्रो. राजा सिंह,सांसद प्रतिनिधि जुगेश उरांव, जेएमएम के सचिव मुन्ना बड़ाईक, एबीवीपी के छात्र,सहित कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.