बड़ी कामयाबी : रांची पुलिस ने स्कूली छात्रा अपहरण मामले में 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi badi kaamyabi

रांची: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने स्कूली छात्रा के अपहरण मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. रांची से बच्ची की अपहरण होने पर पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर ही रामगढ़ से उसे सकुशल बरामद किया था. पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा सकती है.

आपको बता दें कि रांची के डोरंडा बिसप स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची का बुधवार सुबह कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.5वीं कक्षा की10साल की छात्रा आइसा टुक टुक रिक्शे में सवार होकर डोरंडा बिशप स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उसे काले रंग की गाड़ियों में बैठाकर अपहरण कर लिया. घटना के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को रामगढ़ से बरामदकिया.इसके बादपुलिस ने लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए 12 घंटे में अपहरण कांड का खुलासा किया है. पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा है. बच्ची को 2 घंटे में ही सकुशल बरामद किया था. बरामद चारों अपराधियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. चारों अपराधी पैसे की लालच में बच्ची का अपहरण किया था.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--