BIG BREAKING : PM को काले झंडे दिखाने के मामले में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ समेत 15 लोगों को कोर्ट ने किया बरी
जमशेदपुर : 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काला झंडा दिखाने के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट चाईबासा ने बुधवार को पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष लट्टू झा समेत 15 लोग को बरी कर दिया है.
कोर्ट के फैसले के बाद दुलाल भुइयाँ ने कहा कि 2016 में जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हुआ था. इस दौरान झामुमो और कांग्रेस गठबंधन के लोगों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान काला झंडा दिखाये थे. इस दौरान साकची थाना में हमारे नेतृत्व में लगभग हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हमने गिरफ्तारी दी थी. वहीं प्रशासन ने हमलोगों के ऊपर कई तरह के आरोप लगाकर झूठा केस किया था. वहीं इस मामले पर एमपी एमएलए कोर्ट चाईबासा ने आज मुझे और कई लोगों को बरी कर दिया है. आज मैं न्यायलय को धन्यवाद देता हूँ.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--