BIG NEWS : झारखंड हाईकोर्ट ने गैंगस्टर अमन साहु के एनकाउंटर मामले में सरकार को जवाब दाखिल करने का दिया निर्देश

Edited By:  |
big news big news

Ranchi : कुख्यात अपराधी अमन साहु के मुठभेड़ में मारे जाने के उपरांत उनकी मां के द्वारा माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किए गए कागजी दस्तावेजों व अखबारों में छपे सामाचारों को आधार बनाकर इंसाफ की गुहार लगाई थी. इस मामले में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पूर्व में स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे क्रिमिनल रिट के रूप में निबंधित करने का निर्देश दिया था.

अमन साहु की मां के द्वारा यह बताया गया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक,वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था, जिस पर आज तक कोई विचार नहीं किया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई,इस मामले पर सुनवाई करते हुए माननीय मुख्य न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार को फटकार लगाई एवं मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है,चाहे वो पुलिस महानिदेशक ही क्यों न हो.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--