डॉ. से मारपीट को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश : राज्य भर के चिकित्सकों ने 22 सितंबर से दी हड़ताल की चेतावनी
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में डॉक्टर से मारपीट को लेकर राज्य भर के डॉक्टरों में आक्रोश है. झारखंड आईएमए ने 24 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार से हड़ताल की चेतावनी दी है. राज्य भर के सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने की वजह से आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आईएमए के प्रदेश महासचिव डॉ. प्रदीप सिंह का कहना है कि मारपीट की घटना का वीडियो फुटेज मौजूद होने के बावजूद दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई है. उनकी अविलंब गिरफ्तारी हो. अन्यथा राज्यभर के डॉक्टर कल सुबह6:00बजे से हड़ताल पर रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जमशेदपुर का मामला नहीं है. कई जिलों में इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती है. मानसून सत्र में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बिल लाया गया था. लेकिन उसे प्रवर समिति को भेजा गया था. एक महीने के अंदर रिपोर्ट सौंपी जानी थी.
वहीं इस पूरे मामले पर विपक्षी पार्टी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. डॉक्टर तक सुरक्षित नहीं है. उसमें भी खास बात की एक आदिवासी डॉक्टर के साथ मारपीट हो जाती है. एमजीएम अस्पताल जैसे जगह पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. फिर भी हम सरकार से यह मांग करते हैं कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.
वही झारखंड सत्ताधारी दल के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है और यह घटना काफी निंदनीय है. दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन24घंटे का समय बहुत होता है. इसमें आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होगी. डॉक्टर को हड़ताल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.