Bihar : भोजपुर में अपराधियों का मनोबल हाई, लगातार बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवालिया निशान
![Crime graph is continuously increasing in Bhojpur](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/04-Feb/CoverImage/COimg274a73e4b9404756a8970c6b9f8ce94c17.jpeg)
![Crime graph is continuously increasing in Bhojpur](https://cms.kashishnews.com/Media/2025/February/04-Feb/CoverImage/COimg274a73e4b9404756a8970c6b9f8ce94c17.jpeg)
ARA : भोजपुर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी बैक-टू-बैक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हत्या, लूट जैसी लगातार हो रही घटनाओं से भोजपुर पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
भोजपुर में अपराधियों का मनोबल हाई
पिछले सात दिनों की बात करें तो भोजपुर जिले में एक दर्जन के करीब हत्या, हत्या के प्रयास, लूट के प्रयास एवं लूट जैसे बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। आरा सदर, कोइलवर और जगदीशपुर अनुमंडल के अंतर्गत सबसे अधिक घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, बहरामपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भोजपुर एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।
लगातार बढ़ रहा क्राइम ग्राफ
हालांकि, हत्या और लूट जैसी बड़े घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो रहे हैं, जिसको लेकर भोजपुर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अपराधी लगातार भोजपुर पुलिस को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं। लूट और हत्या जैसी घटना को लेकर भोजपुर एसपी मिस्टर राज कितना रोक पाते हैं, यह तो समय ही बता पाएगा।
बिहार के भोजपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लगातार पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं और बात-बात पर लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। जिले में ताबड़तोड़ हुई घटनाओं से लोग सहम गए हैं और अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले में पिछले सात दिनों के भीतर बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को गोली मार दी, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
भोजपुर में बेखौफ हो चुके अपराधी सरेआम तांडव मचा रहे हैं। ऐसे में जिले के लोग सवाल उठा रहे हैं कि अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करने वाली सुशासन की पुलिस आखिर कहां है? भोजपुर जिले में घटित हत्या की तीन बड़ी वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पहली घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना जैसे ही कोइलवर थाने को मिली, थानाध्यक्ष और एसडीपीओ आरा 2 रंजीत सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।
भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि कोइलवर में एक युवक की हत्या कर दी गई है और भाग रहे अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, यह घटना क्यों घटी, यह पूरी तरह से अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, भोजपुर में लगातार घट रही घटना से भोजपुर पुलिस में खलबली मच गई है।
दो दिन पूर्व जिले में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के हेतमपुर में मोबाइल व्यवसायी सुमित सिंह की अपराधियों द्वारा दिन दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, जहां स्थानीय पुलिस और भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज की दबिश के बाद सुमित सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहन शर्मा, सोनू शर्मा, और संजय शर्मा ने आरा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
वहीं, बुधवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर में 5 हजार के विवाद में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जब तक भोजपुर पुलिस हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा पाती, तब तक आज दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर पुलिस को फिर से चुनौती दे डाली है।
वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव में क्रिकेट मैच में रन आउट के विवाद में उसी दिन दूसरी घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरुआ मोड़ पर घटी, जहां मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। वहीं, 30 जनवरी को बहोरनपुर थाना क्षेत्र के कर्जा गांव में आपसी विवाद में चाचा-भतीजे को गोली मार दी गई। फिर 30 दिसंबर की देर रात बाजार से घर जा रहे युवक को अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के रोज मोहल्ले में ताबड़तोड़ चार गोली मार दी, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। भोजपुर जिले में बदमाशों ने कुल 12 लोगों को गोली मारी है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)