BREAKING NEWS : SSP राजीव मिश्रा ने दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड,जानें वजह..
PATNA:-बड़ी खबर राजधानी पटना से हैं जहां SSP राजीव मिश्रा ने पुलिस अभिरक्षा में मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है और राजीव नगर थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.एसएसपी ने डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है.
बतातें चलें कि राजीव नगर पुलिस के रामनगरी मोड़ के पास से साइकिल चोरी के आरोपी शानु प्रताप को लोगों ने पकड़ कर पिटाई की थी.उसके बाद उसे पुलिस को सौंपा गया था.थाना आने के बाद आरोपी शानु प्रताप हाथ में हथकड़ी लिए तीन मंजिला भवन की छत पर चढ़ गया और वहां से उसने फरार होने के इरादे से छलांग लगी दी थी,जिसमे उसकी मौत हो गयी थी.इस मौत को लेकर एसएसपी ने डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया था.जांच टीम ने सिरिस्ता में ड्यूटी में तैनात रहे पुलिस अधिकारी,इस चोरी कांड के अऩुसंधानकर्ता और संतरी को दोषी माना है.डीएसपी की रिपोर्ट पर तीन पुलिस पर कार्रवाई हुई है.जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है,उनमें दारोगा कृष्ण कुमार,प्रशिक्षु दारोगा काजल कुमारी और सिपाही ब्रज किशोर प्रसाद शामिल हैं.