BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री के पूरे परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने पर बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मधुपुर थाना में मामला दर्ज

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

देवघर : पिछले दिनों झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और इनके बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित इनके परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी. बाबूलाल के इस टिप्पणी से मर्माहत आदिवासी समाज के लोगों द्वारा झारखंड के विभिन्न थानों में मामला भी दर्ज कराया गया है. इसी कड़ी में देवघर के मधुपुर थाना में भी एक मामला बाबूलाल मरांडी के ऊपर समाज से आने वाले दिनेश्वर किस्कू द्वारा दर्ज कराया गया है. इनके द्वारा 22 अगस्त को आवेदन दिया गया था जिस पर पुलिस ने 24 अगस्त को मामला दर्ज किया है.

दिनेश्वर किस्कू का यह है हूबहू आवेदन

सेवा में,

श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय,थाना- मधुपुर,जिला- देवघर

विषय :-बाबूलाल मराण्डी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु।


महाशय, मैं दिनेश्वर किस्कू पिता श्री दुड़ा किस्कू निवासी ग्राम- मेदनीसराय, पोस्ट- धमनी, थाना- बुई, जिला- देवघर, अपना लिखित कथन कहता हूँ कि मैं झारखण्ड राज्य का मूलनिवासी झारखण्ड के निर्माण में हमारे समाज के कई नेताओं के बलिदान खासकर शिबू सोरेन एवं उनके परिवार द्वारा कठिन संघर्ष एवं त्याग के उपरांत झारखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। श्री शिबू सोरेन जी को दिशोम गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया है झारखण्ड राज्य के प्रत्येक नागरिक को अपने राज्य में मान और सम्मान के साथ रहने का पूर्ण अधिकर है। किसी को भी यह अधिकार नहीं दिया गया है कि किसी भी नागरिक को घृणित और अपमान जनक शब्दों से सम्बोधित करें चाहे वह समाजिक बैठक के द्वारा, सोशल मीडिया के द्वारा या प्रिंट मीडिया के द्वारा हो। ऐसा कोई भी व्यक्ति राजनितिक लाभ लेने हेतु ऐसे घृणित या अपमानित शब्दों का प्रयोग करता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है 1 बाबूलाल मराण्डी जो भजपा के नेता एवं भाजपा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष हैं,


उनके द्वारा राजनितिक लाभ लेने हेतु हमारे समाज और राज्य के नेता पर घृणित एवं अपमानित शब्दों का प्रयोग अपने भाषण में किया है। मैं यह उद्धृत करना चाहूँगा कि दिनां 16.08.2023 को Facebook हैंडल पर उनका एक बयान पोस्ट किया गया था जिसमें बाबूलाल मराण्डी द्वारा हमारे सूबे के मुख्यमंत्री और हमारे समाज के सदस्य श्री हेमल सोरेन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग एवं टिप्पणी की है एवं हमारे दिशोम गुरू शिबू सोरेन जी जिन्होंने झारखण्ड प्रदेश बनाने में मुख्य भूमिका निभाया और आदिवासी समाज के सर्वमान्य नेता के प्रतिक हैं उनके परिवार के विरूद्ध तथ्य विहीन बातों को लेकर सोरेन परिवार को बदनाम करने एवं उनके विरूद्ध द्वेष फैलाने के नियत से यह कहा गया कि सोरेन परिवार पैदाईशी लुटेरा हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह का बयान आने पर लोगों द्वारा यह कहकर मजाक उड़ाया जा रहा कि मेरे नेता का पूरा परिवार ही लुटेरा है, जिसमें मैं अपमानित महसूस कर रहा हूँ और इस तरह के भाषणबाजी से लोगों के मन में सोरेन परिवार के विरूद्ध द्वेष उत्पन्न करने का प्रयास कया जा रहा है।

उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में आपसे नम्र निवेदन है कि बबूलाल मराण्डी के विरूद्ध भरतीय दण्ड संहिता की धारा500, 504, 505एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा की जाय।

थाना में इस धारा में मामला हुआ दर्ज

दिनेश्वर किस्कू के लिखित आवेदन पर मधुपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।176/23कांड संख्या दर्ज हुआ है।जिसमे धारा153(A)(1),500,504और505के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।