BREAKING NEWS : रांची रेलवे स्टेशन पर RPF द्वारा ऑपरेशन “जीवन रक्षक” के तहत सराहनीय कार्य, ट्रेन से गिर रही महिला की बचायी जान
रांची: झारखंड के रांची रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ ने चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिर रही महिला यात्री की जान बचा ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. दरअसल महिला यात्री नेरांची–आरा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने की कोशिश की औरप्लेटफार्म व ट्रेन के बीच की खाई में गिर पड़ी. तभी आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया.
बता दें कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देश में रांची पोस्ट के आरपीएफ कर्मी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं. 04 अक्टूबर 2025 को ट्रेन संख्या 18640 (रांची–आरा एक्सप्रेस) के नियमित जांच के दौरान, ट्रेन के रांची स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद महिला यात्री ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच की खाई में गिर पड़ी. ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सूरज पांडेय ने घटना को देखते ही तुरंत तत्परता दिखाते हुए महिला को खाई से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई. इस दौरान उपनिरीक्षक सूरज पांडेय के बाएँ पैर में हल्की चोट आई, जिनका उपचार राज हॉस्पिटल में कराया गया. पूछताछ पर महिला ने अपना नाम सुष्मिता देवी, उम्र 40 वर्ष, पति सुभाष राय, निवासी ग्राम बरूणा, थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास (बिहार) बताया.
उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बिक्रमगंज जा रही थीं और सामान्य डिब्बे में सवार थी. यात्रा के दौरान अपनी बेटी को न देख पाने के कारण घबराहट में उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, जिससे यह दुर्घटना घटी. उप निरीक्षक सूरज पांडेय की सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया और साहसिक कदम अत्यंत प्रशंसनीय है. उनके इस कार्य ने न केवल एक महिला यात्री का जीवन बचाया, बल्कि आरपीएफ के प्रति जनता का विश्वास भी और मजबूत किया है. उनका यह सराहनीय योगदान ऑपरेशन “जीवन रक्षक” के उद्देश्यों कोसार्थक करता है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--