JHARKHAND NEWS : बोकारो में बिजली संकट को लेकर बोकारो सर्किट हाउस में बैठक

Edited By:  |
Bokaro men bijli sankat ko lekar baithak Bokaro men bijli sankat ko lekar baithak

बोकारो: बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में गंभीर बिजली संकट को लेकर आज बोकारो सर्किट हाउस में बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने की । बैठक में धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो, बोकारो भाजपा विधायक बिरंची नारायण, डीसी बोकारो, डीवीसी बोकारो स्टील और झारखंड ऊर्जा वितरण निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान बिजली समस्या को लेकर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया । बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक 15 से 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी, वहीं तीन दिन के बाद लगभग 24 घंटे की बिजली आपूर्ति क्षेत्र की जनता के लिए होगी। बैठक में अधिकारियों के पोल,तार इंसुलेटर ट्रांसफार्मर सहित अन्य सामानों की खरीदारी नहीं होने की बात पर सरकार को रिक्विजिशन भेजने की बात कही गई ।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि उनके पास सरप्लस बिजली है। ऐसे में अगर लोगों को बिजली नहीं मिल रही है तो उनका बयान पूरी तरह से हास्यास्पद है । उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राज्य सरकार की विफलता है, क्योंकि सामानों की भारी कमी विभाग में है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है जो आश्वासन मिला है हमें विश्वास है कि अधिकारी जल्द इस पर खरा उतरेंगे।

वहीं धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि बिजली को लेकर कोई सर्वे आज तक नहीं हुआ। 20 साल पहले जो सर्वे हुआ था उसी के मुताबिक बिजली आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में पूरे धनबाद लोकसभा क्षेत्र में और सर्वे होना चाहिए ताकि पूरी स्थिति साफ हो सके।