JHARKHAND NEWS : बोकारो में अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

Edited By:  |
BOKARO ME  APRADH SAMIKSHA BAITHAK KE AYOJAN BOKARO ME  APRADH SAMIKSHA BAITHAK KE AYOJAN

बोकारो: बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन एसपी कार्यालय के सभागार में की गई। बैठक में बकरीद को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में कल सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती का निर्देश दिया गया। सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्देश भी सभी थाना प्रभारी, डीएसपी और इंस्पेक्टर को दिया है। एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि पुराने जितने भी मामले 3 वर्ष और 5 वर्ष के लंबित है, उनके जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रिंस खान के गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर भी बेरमो फुसरो इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह बैरीकैडिंग भी कीा जा रही है। उन्होंने जल्द प्रिंस खान गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले के उद्वभेदन की भी बात कही है।