BIHAR POLITICS : बिहार में राजद के बाद सबसे बड़ा जनाधार CPI का : रामनरेश पांडे
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि बिहार में राजद के बाद अगर किसी पार्टी का बड़ा जनाधार है तो वह CPI है. पार्टी ने कहा कि गठबंधन में उसकी मजबूत पकड़ और जमीनी आधार को देखते हुए उसे सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए.
पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने स्पष्ट किया है कि सीपीआई ने गठबंधन से 24 सीटों की मांग की है. उन्होंने कहा, “बिहार में पार्टी का लंबा राजनीतिक इतिहास और जमीनी संघर्षों से जुड़ा मजबूत आधार है,जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. विपक्षी एकता तभी मजबूत होगी जब गठबंधन में बराबरी और सम्मान का व्यवहार हो.”
इससे पहले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 21 से 25 सितम्बर तक पंजाब के एस. सुधाकर रेड्डी नगर, अमृतसर में संपन्न हुआ. महाधिवेशन में बिहार विधानसभा चुनाव पर गहन चर्चा हुई और “गौरवशाली एकता कायम करें, जनाधिकार बचाएं” का प्रस्ताव पारित किया गया.
महाधिवेशन में बिहार से संजय कुमार को राष्ट्रीय सचिव चुना गया.
सम्मेलन में किसानों की जमीन अधिग्रहण की लड़ाई,बेरोजगारी,महंगाई,महिला सुरक्षा और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर 32 प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें बिहार के 125 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.