Bihar News : पटना का रावण वध इस बार रहेगा खास, आगरा से बुलाया गया विशेष कारीगर

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: राजधानी पटना में इस बार दशहरा पर्व पर होने वाला रावण वध कार्यक्रम बेहद खास होने जा रहा है.

आयोजन समिति ने बताया कि इस बार पटना वासियों को परंपरा के साथ-साथ एक नए अनुभव से भी रूबरू कराया जाएगा. पहली बार रावण वध का मंचन एक अलग अंदाज़ और आकर्षक शैली में प्रस्तुत किया जाएगा.

समिति के पदाधिकारियों के अनुसाररावण वध का यह विशेष मंचन दर्शकों को न केवल धार्मिक आस्था से जोड़ेगा बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी यह कार्यक्रम यादगार साबित होगा. इसके लिए खास तौर पर आगरा से कलाकारों का दल बुलाया गया है.

ये कलाकार आधुनिक तकनीक और पारंपरिक कथावाचन शैली के संगम से रावण वध की ऐसी प्रस्तुति देंगे,जो दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगी.

आयोजन समिति ने बताया कि इस बार रावण वध के दौरान केवल पुतला दहन ही नहीं होगा,बल्कि कलाकारों द्वारा रामायण के प्रसंगों का जीवंत चित्रण भी मंच पर किया जाएगा. मंचन में ध्वनि और प्रकाश व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा गया है,जिससे पूरा दृश्य अधिक प्रभावी और मनोरंजक हो सके.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना में दशहरा हमेशा से भव्य रूप में मनाया जाता रहा है,लेकिन इस बार आगरा से आए दल की प्रस्तुति इसे और भी खास बना देगी. उनका मानना है कि यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक विविधता और कला के मेल का प्रतीक बनेगा.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों के जुटने की संभावना है. आयोजन समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लिया है, ताकि लोग बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम काआनंद ले सकें.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--