BIHAR ELECTION 2025 : चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को पटना में करेगा अहम बैठक, मुख्य चुनाव आयुक्त भी होंगे शामिल

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक 4 अक्टूबर को पटना में आयोजित होगी. इसी दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार की राजधानी पटना आयेंगे और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

चुनाव आयोग की बैठक 4 अक्टूबर को पटना के एक होटल में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होने वाली है. इस बैठक का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में विभिन्न राजनीतिक पक्षों के विचारों को जानना और तैयारियों की समीक्षा करना है.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. इसी को लेकर बिहार में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को पटना में राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकते हैं.