BIHAR ELECTION 2025 : विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल तेज, CM आवास में जदयू के बड़े नेताओं की बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच जनता दल ( यूनाइटेड ) के नेताओं की अहम बैठक पटना में हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं की यह बैठक बुलाई है. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा भी इस बैठक में शामिल हैं. एनडीए में अभी सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है. सीट बंटवारे की घोषणा से पहले जदय नेताओं की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार में 2 चरणों 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान करने की घोषणा की. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

जनता दल ( यूनाइटेड ) की इस बैठक में संजय कुमार झा भी शामिल हैं. यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में संगठनात्मक ढांचे और चुनाव प्रचार की रणनीति को लेकर भी नेताओं के बीच बात होगी. एनडीए में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला क्या होगा ? इस पर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि जेडीयू इस बार 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बीजेपी भी इतनी ही सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने 115 और भाजपा 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट---