BIG NEWS : सीएम नीतीश की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, पीले कागज लेकर अचानक मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचा शख्स
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती में शामिल होकर वापस आ रहे थे उसी समय एक शख्स अचानक पीले कलर का कागज लेकर मुख्यमंत्री के नजदीक पहुंच गया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थोड़ी देर के लिए अचंभित रह गए लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उस शख्स को सुरक्षा घेरे में ले लिया. लेकिन वह शख्स आखिर कैसे मुख्यमंत्री के इतना नजदीक पहुंच गया , इसको लेकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक होने की बात कही जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर यह तस्वीर दिखाईपड़रहीहै.
पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट--